शाहजहांपुर की एसओजी नहीं, नोएडा पुलिस ले गई साले-बहनोई को
शाहजहांपुर, अमृत विचार। तारीख से लौटते समय जिन साले-बहनोई को पकड़ने का आरोप शाहजहांपुर की एसओजी पर लगा रहा था, दरअसल उन लोगों को नोएडा की पुलिस ले गई। इस बात की जानकारी एसपी ने पीड़ित परिवार के धरने पर बैठने के बाद दी।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला महमंद जलालनगर निवासी राजकुमारी ने बताया कि छह दिसंबर को उसके पति धर्मवीर उर्फ कल्लू और उसका भाई दानवीर तारीख पर कचहरी गए थे। महिला का आरोप था कि उसके पति और उसके भाई ओसीएफ ग्राउंड के पास कुछ लोग कार में डालकर ले गए।
महिला का आरोप था कि दोनों को एसओजी ने उठाया है और उनका एनकांउटर कर सकती है। दोनों को छुड़वाने और उनका पता लगाने के लिए पीड़ित परिवार की महिलाएं कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गईं थीं। पीड़िता मांग थी कि अपहरण का मुकदमा दर्ज करके दोनों को बरामद किया जाए। दोनों के वापस न आने पर परिवार वाले चितिंत हैं।
सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह ने धरने पर बैठे परिवार की समस्या सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बता दें कि धर्मवीर और दानवीर रिश्ते में साले-बहनोई है। धर्मवीर पर कई मुकदमें दर्ज और गैंगस्टर के मुकदमें का आरोपी भी है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि साले-बहनोई को नोएडा पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है। उनके परिवार वालों को बता दिया था कि नोएडा जाकर पुलिस से संपर्क करो।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: पीएम आवासों के आवंटन से विधायक असंतुष्ट, शुरू हुई जांच