शाहजहांपुर की एसओजी नहीं, नोएडा पुलिस ले गई साले-बहनोई को

शाहजहांपुर की एसओजी नहीं, नोएडा पुलिस ले गई साले-बहनोई को

शाहजहांपुर, अमृत विचार। तारीख से लौटते समय जिन साले-बहनोई को पकड़ने का आरोप शाहजहांपुर की एसओजी पर लगा रहा था, दरअसल उन लोगों को नोएडा की पुलिस ले गई। इस बात की जानकारी एसपी ने पीड़ित परिवार के धरने पर बैठने के बाद दी।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला महमंद जलालनगर निवासी राजकुमारी ने बताया कि छह दिसंबर को उसके पति धर्मवीर उर्फ कल्लू और उसका भाई दानवीर तारीख पर कचहरी गए थे। महिला का आरोप था कि उसके पति और उसके भाई ओसीएफ ग्राउंड के पास कुछ लोग कार में डालकर ले गए।

महिला का आरोप था कि दोनों को एसओजी ने उठाया है और उनका एनकांउटर कर सकती है। दोनों को छुड़वाने और उनका पता लगाने के लिए पीड़ित परिवार की महिलाएं कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गईं थीं। पीड़िता मांग थी कि अपहरण का मुकदमा दर्ज करके दोनों को बरामद किया जाए। दोनों के वापस न आने पर परिवार वाले चितिंत हैं। 

सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह ने धरने पर बैठे परिवार की समस्या सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बता दें कि धर्मवीर और दानवीर रिश्ते में साले-बहनोई है। धर्मवीर पर कई मुकदमें दर्ज और गैंगस्टर के मुकदमें का आरोपी भी है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि साले-बहनोई को नोएडा पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है। उनके परिवार वालों को बता दिया था कि नोएडा जाकर पुलिस से संपर्क करो।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: पीएम आवासों के आवंटन से विधायक असंतुष्ट, शुरू हुई जांच

 

 

ताजा समाचार

KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज
Robin Uthappa: मुश्किल में फंसे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, गिरफ्तारी का वारंट जारी, जानें मामला