बरेली: चुनाव से पहले 170 मजरों का अंधेरा दूर करने की आई याद
आसिफ अंसारी, बरेली, अमृत विचार। जिले के 170 मजरे ऐसे हैं, जहां बिजली की व्यवस्था ही नहीं है। अब लोकसभा चुनाव से पहले इन मजरों का अंधेरा दूर करने की याद अधिकारियों को आई है। पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बरेली जिले के मजरों में बिजली न पहुंचने की सुध ली है और अधिकारियों को विद्युतीकरण का कार्य कराने के लिए प्रत्येक मजरे के हिसाब से प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने जिले के बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लखनऊ में की थी। जिसमें उन्होंने अधिकारियों से दो दिन में ऐसे गांवों का सर्वे करने के लिए कहा था जिन गांव के मजरों में बिजली नहीं पहुंची है। उन्होंने दो दिन में अधिकारियों से सभी मजरों की रिपोर्ट तलब की है जिसमें विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ है। यह सभी काम सौभाग्य योजना के फेस तीन के तहत होंगे।
इन मजरों का होगा विद्युतीकरण
धर्मपुर, रोहतापुर, खजुई मुस्तकील, चौपारा शुमाली, रायपुर, रमीपुर, पीपल साना चौधरी, बसाडंडी, धामपुर, वंसवोज, मीटीडंडी, टकिया, भागलपुर, विकनापुर, गौनरिया, कठा पंथरा, याकूबपुर, विक्रमपुर, पेहना गांव, विकनापुर, गुनरिया, डेरिया बाजार, दमरौला गंगापुर, चकरपुर, कठा, निकसुआ, मनकरी, खरसैनी, बेरपुर, चंडुआ, हरी रामपुर, रसूला चौधरी, ठिरिया नवाजिसपुर, मोहल्ला पैर, कब्रिस्तान मोहल्ला, तिवारी वाली गली, करंगी, महेशपुर ठुराना, लाल कोठी, कंधरपुर, बंडिया, मनेरा, देवी, कल्लिया, करुआताल, परेवा, किठौना, भागलपुर, कलिंगा, डंडी मोहसिन, भुजिया, रोहिना, पेहना, कुतुबपुर, विक्रमपुर, अलीगंज, भानपुर, पौनगला, महमूदापुर, महापुर, जनायतपुर, सैदपुर, भुड़ा, तुमड़िया, दोहना पीतामरी, शिवनगर कॉलोनी, नरियावल, दीदार पट्टी, नगरिया कल्याण, भरतौल, सैदपुर खजुरिया, राजीव नगर, धर्मपुर, केसरपुर, बड़ा बाजार, शाही, फतेहगंज टाउन, रहपुरा जागीर, चावर, गरगईया, श्यामपुर समेत 170 मजरें शामिल हैं।
जिन मजरों में विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उनकी सूची मुख्यालय से मांगी गई है। सर्वे कराने के बाद एक बार फिर से ऐसे मजरों की सूची बनाई जा रही है। जिसमें विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। - अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता
ये भी पढे़ं- बरेली: संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का अंतिम दिन, चूकने वालों के लिए अभी मौका