पीलीभीत: भूकंप सर्वे को लगाई गई मशीन में चोरी, NGRI तेलंगाना के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने कराई रिपोर्ट

पीलीभीत: भूकंप सर्वे को लगाई गई मशीन में चोरी, NGRI तेलंगाना के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने कराई रिपोर्ट

पीलीभीत,अमृत विचार। मानपुर गांव में भूकंप सर्वे को लेकर लगाई गई मशीन से एक ग्रामीण ने दो लीथियम आयरन बैटरी चोरी कर ली गई। राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान तेलंगाना (हैदराबाद ) के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने मामले में पुलिस को तहरीर दी। नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान तेलंगाना (हैदराबाद ) के वरिष्ठ तकनीकि अधिकारी डा.डेमडू बाबा मोल्ली ने जहानाबाद थाने में दी गई तहरीर में बताया कि पीलीभीत के ग्राम भानपुर में भारत सरकार के अंतर्गत भूकंप सर्वे का काम किया जा रहा है। दातागंज से हनकपुर तक सर्वे कार्य किया जाएगा।

सर्वे को लेकर ग्राम भानपुर में 20 नवंबर को एक मशीन लगाई गई थी। देखरेख करने के लिए गांव के ही तेजराम को लेबर चार्ज पर रखा गया। पांच दिसंबर की शाम सवा चार बजे तेजराम पानी लेने चले गए थे। इसी बीच उसी गांव का लोचन प्रसाद  मशीन के पास पहुंच गया। बॉस में लगा ताला तोड़कर दो लिथियम आयरन बैटरी चोरी करके ले गया। इसकी जानकारी बाद में हो सकी।

ये भी पढे़ंपीलीभीत: ससुर के लिए मूली छीलने में हुई देर और विवाहिता की शामत आई..जानिए पूरा मामला