बरेली: अज्ञात लोगों ने खड़ी गाड़ियों में लगाई आग, धूं-धूं कर जली सफारी
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना में पानी के प्लांट पर खड़ी गाड़ियों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे एक सफारी गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। इस दौरान कार मालिक के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस अज्ञात दबंगों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव का है। जहां गांव निवासी नबी हसन के पानी के प्लांट पर तीन गाड़ियां खड़ी थीं। आरोप है कि बुधवार शाम करीब 6 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। जिससे एक सफारी कार देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगी। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने गाड़ी मालिक को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे गाड़ी मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की।
लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। जबकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अज्ञात दबंगों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: गिरफ्तारी के बाद इज्जतनगर पुलिस ने विवेचना में तीन आरोपियों के नाम हटाए