शाहजहांपुर: नहीं खुला टिकट घर, किराया अदा किए बिना ट्रेन पर सवार हुए यात्री
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पूवोत्तर रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट घर यात्री एक घंटे से टिकट के इंतजार में लाइन में लगे हुए थे। लेकिन टिकट घर नहीं खुला और पीलीभीत जाने वाली ट्रेनें चली गई। इस दौरान लोगों ने ट्रेन के गार्ड से शिकायत की। लोगों ने बंद टिकट घर का फोटो खींचकर मंडल के अधिकारियों को ट्वीट कर दिया। आरोप है कि मर्जी होती है तो टिकट घर खोलता है और समय से टिकट घर नहीं खुलता है।
स्थानीच पूर्वोत्तर रेलवे स्टशेन से पीलीभीत के लिए तीन ट्रेनों का संचालान हो रहा है। पीलीभीत के लिए सुबह सात बजे ट्रेन जाती है। स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगी हुई और प्राइवेट व्यक्ति मशीन से टिकट निकालकर देता है।
सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे टिकट घर पर महिलाएं और पुरुषों की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी। लोग टिकट घर खुलने का इंतजार कर रहे थे। पौने सात बजे तक टिकट घर नहीं खुला तो लोग ट्रेन पकड़ने के लिए चले गए। जबकि ट्रेन सात बजे छूट जाती है। लोगों ने ट्रेन के गार्ड से कहा कि टिकट घर नहीं खुला है।
गार्ड ने कहा कि प्राइवेट कर्मचारी टिकट बांटता है। उन्होंने यात्रियों से कहा कि शहबाजनगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर टिकट ले लेना। बिना टिकट काफी संख्या में लोग पीलीभीत जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। इस दौरान लोगों ने बंद टिकट घर का फोटो खीचं लिया और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों को ट्वीट कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि टिकट घर सुबह समय से नहीं खुलता है और आए दिन टिकट घर बंद रहता है।
टिकट संचालक का कहना था कि मशीन में करंट आ रहा था। इसी लिए टिकट घर नहीं खोला था। संचालक से कहा गया कि करंट आ रहा था पहले से सूचना देनी चाहिए थी। लोगों को परेशानी हुई। रेलवे विघुल विभाग को मेमो दिया गया। - रामवदन, प्रभारी साधारण टिकट घर
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बंडा में एनआईए का छापा, आरोपी और लैपटॉप-फोन बंग्लुरू ले गई टीम, जाली नोटों से जुड़ा मामला