समाधान दिवस: डीएम फरियाद सुनने में रहे व्यस्त, अधिकारी सोने में रहे मस्त, फोटो वायरल हुई तो DM ने उठाया यह कदम

समाधान दिवस: डीएम फरियाद सुनने में रहे व्यस्त, अधिकारी सोने में रहे मस्त, फोटो वायरल हुई तो DM ने उठाया यह कदम

प्रयागराज। तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर बारा तहसील पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल फरियादियों कि समस्या सुनने में व्यस्त थे। वहीं मौके पर मौजूद रहे अधिकारी कुर्सी पर सोने में मस्त थे। इस दौरान एक अधिकारी की फोटो वायरल हो गई। फोटो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने कड़ी हिदायत देते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

Untitled-21 copy

इस मौके पर कुल 179 शिकायतें आयीं, जिनमें राजस्व विभाग की 104, पुलिस विभाग की 21, विकास की 15 एवं अन्य विभागों की 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। 

शनिवार को बारा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए राजस्व, पुलिस एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया। 

समाधान दिवस पर डीएम फरियादियों की समस्याओं को समझ रहे थे वहीं एक अधिकारी महोदय कुर्सी पर सोते दिखाई दिये। जिसका किसी ने फोटो वायरल कर दिया। जिलाधिकारी ने जब सोते हुए कर्मचारी को देखा तो तत्काल फटकार लगाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है। 

डीएम ने प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया, साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि निस्तारण में विलम्ब पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थीं मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्बास अली निवासी शिवपुर तहसील जवा रीवां मप्र के द्वारा शिकायत की गयी कि प्रार्थी के द्वारा मोटियान टोला, शंकरगढ़ तहसील बारा में क्रय की गयी रजिस्ट्रीकृत भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने तथा धमकी दिये जाने की शिकायत की गयी, जिस पर डीएम ने एसडीएम बारा व एसीपी बारा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। 

प्रार्थी लालबहादुर पुत्र शोभालाल व छेदीलाल व शिवबहादुर पुत्रगण शोभा लाल निवासी ग्राम-दुबहा, परगना व तहसील बारा के द्वारा ओलावृष्टि की क्षतिपूर्ति मुआवजा की धनराशि गलत खाता नम्बर हो जाने के कारण हल्का लेखपाल के द्वारा शासन और प्रशासन को झूठी आख्या प्रस्तुत करने व प्रकरण की लीपापोती करने की शिकायत की गयी, जिस पर डीएम ने एडीएम फाइनेंस जगदंबा सिंह को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। 

विजय बहादुर पुत्र बृजभान सिंह निवासी ग्राम गाढ़ा कटरा, तहसील बारा के द्वारा थाना शंकरगढ़ में भारत पेट्रोलियम की भूमि पर अवैध सीलिका सैण्ड खनन के सम्बंध में शिकायत की गयी, जिस पर डीएम ने एडीएम प्रशासन व एसडीएम बारा को मामले की जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 179 शिकायतें आयीं, जिनमें राजस्व विभाग की 104, पुलिस विभाग की 21, विकास की 15 एवं अन्य विभागों की 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर एसडीएम बारा, तहसीलदार बारा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए नफीस बिरयानी का डॉक्टर एक बार फिर करेंगे आपरेशन