रुद्रपुर: पॉश कॉलोनी में रिवाल्वर तानने से फैला दहशत का माहौल
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की पॉश कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा रिवाल्वर तानने के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि धक्का मुक्की के बीच आरोपी की रिवाल्वर नीचे गिर गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को मेट्रोपोलिस पॉश कॉलोनी निवासी सुमेश राय अपने घर पर थे। इस बीच अचानक दरवाजे की घंटी बजी और सामने एक प्रॉपर्टी डीलर खड़ा हुआ था। आरोप था कि प्रॉपर्टी डीलर ने अचानक रिवाल्वर निकालकर सुमेश के ऊपर तान दिया। जिसे देखकर मकान स्वामी ने हिम्मत दिखाई और आरोपी से धक्का मुक्की शुरू कर दी। जिस कारण आरोपी का रिवाल्वर नीचे गिर गया और शोर शराबा सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़ पडे।
जिसे देखकर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित ने रिवाल्वर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र आने के बाद मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।