UP Crime: हत्या के बाद गई थी ननद के घर… मोहल्ले में रहता था प्रेमी, शादी से पूर्व से थे संबंध, वाट्सएप चैट हुई लीक
कानपुर में भाजपा नेता को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारा था।

कानपुर में भाजपा नेता को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारा था। खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दीं थी। इसके बाद बेसुध होने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था।
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर के भाजपा नेता मुकेश नारंग की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी पत्नी दिव्या ने प्रेमी संजय पाल के साथ मिल उसे मौत के घाट उतारा था। पत्नी दिव्या ने उसे खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दीं, बेसुध हो जाने के बाद दिव्या और संजय ने उसका गला दबा दिया। शुक्रवार को गोविंद नगर पुलिस ने भाजपा नेता की बहन की तहरीर के आधार पर दिव्या व संजय के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया।
हत्या के बाद गई थी वंदना के घर
मुकेश नारंग की शादी दो साल पहले प्रयागराज, कौशांबी निवासी दिव्या से हुई थी। मुकेश की यह दूसरी शादी थी। मुकेश का पहली पत्नी दादा नगर निवासी बबिता से तलाक हो गया था। हत्या को अंजाम देने के बाद दिव्या घर के सामने रहने वाली अपनी ननद वंदना के घर चली गई थी। वंदना के पूछने पर उसने बताया था कि मुकेश ने कुछ दोस्तों के आने की बात कहकर उसे भेजा है। रात तीन बजे तक वह वंदना के घर में रही। रात लगभग तीन बजे वह भांजे गौरव के साथ घर गई थी, जहां मुकेश का शव पड़ा हुआ था।
मोहल्ले में रहता था प्रेमी, शादी से पूर्व से थे संबंध
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि संजय पाल दिव्या के कौशांबी स्थित घर के पास ही रहता था। दिव्या और संजय का पहले से प्रेम संबंध थे। मुकेश से शादी के बाद भी दिव्या की संजय से बातचीत होती रहती थी, जिसका खुलासा दिव्या की वाट्सएप चैट व कॉल डिटेल रिकार्ड से भी हुआ। एडीसीपी ने बताया कि मुकेश को दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी। इसके बाद दिव्या ने मुकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था।
छह माह पूर्व भी किया था हत्या का प्रयास
पूछताछ में दिव्या ने बताया कि छह माह पूर्व भी उसने मुकेश को खाने में जहरीला पदार्थ देकर मारने का प्रयास किया था। लेकिन तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्तपाल में भर्ती करा दिया था, जिससे उसकी जान बच गई थी। इसके बाद से दिव्या व संजय लगातार मुकेश की हत्या की कहानी गढ़ने में लगे थे।
वाट्सएप चैट से घूमी पुलिस की जांच
दिव्या के कई युवकों से भी संबंध थे। जिनसे वह वीडियो कॉलिंग के जरिये बात करती थी। भाजपा नेताओं ने दिव्या के बातचीत व वीडियो रिकॉर्डिंग के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे थे। जिसके बाद पुलिस की जांच घूमी। प्रेमी ने एक वाट्सएप चैट में लिखा है कि जब मेरी मां को मालूम चला कि तुम्हारे रिश्ते की बात कहीं चल रही है और तुम अपने घर पर किसी से कुछ बोल नहीं रही तो मां ने मेरे से खुद ही बोला कि तुम खुद ही मुझसे शादी नहीं करना चाहती..... उसके बाद दिव्या बोलती है कि मैं क्या करती जब मुझे पता चला कि तुम साहू से प्यार करते हो... तुम्हे तो एक बार पूछना चाहिए न...
रात को आया और वारदात के बाद तीन बजे पहुंचा घर
एसीपी अमरनाथ ने बताया कि मुकेश की हत्या करने के लिए संजय ट्रेन से शहर आया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दिव्या वंदना के घर चली गई, वहीं संजय स्टेशन के लिए रवाना हो गया। स्टेशन जाने के दौरान संजय ने एक स्वीट हाउस में नाश्ता किया, इसके बाद ट्रेन से रवाना होकर रात करीब तीन बजे ही अपने घर पहुंच गया था।
दिव्या की कुछ वाट्सएप चैट लीक हुई, जो कुछ इस प्रकार है।
प्रेमी: मुझे ये सोच कर बहुत तकलीफ हो रही कि तुम हम सभी से कितनी दूर हो गई हो, कानपुर जाकर।
दिव्या: अच्छा
प्रेमी: मैं तुमसे ही शादी करता, लेकिन अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद, लेकिन तुम एक बार भी अपने घर पर नहीं बोली... हम दोनों के बीच में क्या है।
दिव्या: सबके ताने से तंग आ चुकी थी मैं भी। तुम्हारा कोई भरोसा नहीं था।
प्रेमी: तो फैमिली को मनाना चाहिए न।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: BJP नेता की मौत का खुलासा… प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, फिर रची थी साजिश