प्रतापगढ़: जेल में बंद ग्राम प्रधान व उसके दो भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस, अवैध संपत्तियां होंगी कुर्क

प्रतापगढ़: जेल में बंद ग्राम प्रधान व उसके दो भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस, अवैध संपत्तियां होंगी कुर्क

प्रतापगढ़। जेल में बंद कुसमी गांव के प्रधान तौहीद आलम व उसके दो भाइयों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस समय सभी जिला कारागार में बंद हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों व उनके करीबियों में हड़कंप मच गया है। 
कुसुमी गांव निवासी एक परिवार पर हमला करने में तौहीद व भाइयों समेत अज्ञात पर केस दर्ज हुआ था।

उसमें पुलिस ने प्रधान व दोनों भाइयों को जेल भेज दिया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस केस में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान तौहीद आलम को गैंग लीडर के रूप में नामजद कर दिया है। इसके भाई हसनैन और इबनैन को गैंग के सदस्य के रूप में मुकदमे में शामिल किया है।

शुक्रवार को इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी गई। अब पुलिस ने प्रधान तौहीद की संपत्ति का विवरण खंगालना भी शुरू कर दिया है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मुख्य आरोपी तौहीद समेत आरोपियों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क भी किया जाएगा। तौहीद पर हत्या के प्रयास समेत अन्य कई गंभीर अपराध के मुकदमे हैं। दोनों अन्य आरोपियों पर भी मुकदमे चल रहे हैं। जमीन कब्जाने, लूट, मारपीट समेत अन्य केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: स्टेशन मास्टर ने किशोरी से की छेड़खानी, केस दर्ज

ताजा समाचार

यूपी में एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा, बढ़े टोल टैक्स के रेट, जानें क्या हैं नए दाम
Chaitra Navratri 2025 : मां दुर्गा की चाहिए कृपा, इस चैत्र नवरात्री करें इस प्रकार पूजा-अर्चना 
IPL 2025 : चोटिल खिलाड़ियों की वापसी तक हमें अन्य विकल्पों से ही काम चलाना होगा, LSG के सहायक कोच Lance Klusener बोले
नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त; झांसी-प्रयागराज, झांसी-बांदा मेमू, झांसी-मानिकपुर 31 मार्च को रद्द, कई के रूट भी बदलें
एक मिनट में रक्तस्राव रोकेगा ‘हेमोस्टेटिक स्पंज’; IIT Kanpur के विशेषज्ञों ने इस तरह से किया तैयार...
शाहजहांपुर: विकास कार्यों की जांच में प्रधानपति से भिड़े ग्रामीण, समझाकर किया शांत