अमरोहा : हत्यारोपी जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के शौचालय में फंदे से झूला, मौत
चार दिन पूर्व हुई थी आरोपी के दोस्त फाजिल की हत्या, आरोपी को परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया था भर्ती

अमरोहा। नौगावां सादात थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई फाजिल की हत्या के आरोपी दोस्त मुस्लिम उर्फ राजा ने जिला अस्पताल में अस्पताल में गुरुवार की देर रात आत्महत्या कर ली। आरोपी को उपचार के लिए परिजनों ने प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया था। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
कस्बा व थाना नौगावां सादात के मुहल्ला फखरपुरा निवासी मोहम्मद निहाल के 19 वर्षीय बेटे फाजिल का शव मंगलवार की सुबह गांव बसतापुर के नजदीक पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर गहरे घाव मिले और हाथ की नस भी कटी थी। गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई थी। इसके बाद फाजिल के पिता निहाल ने मुस्लिम उर्फ राजा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उधर, हत्यारोपी के घर वालों ने शरीर पर लगी चोटों और लूज मोशन के इलाज के लिए मुस्लिम को मेरठ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। बताते हैं कि गुरुवार की शाम मुस्लिम उर्फ राजा के परिजन उसे मेरठ से लाकर जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती करा दिए, जहां देर रात मुस्लिम ने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
हत्यारोपी मुस्लिम उर्फ राजा ने जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के शौचालय में परिजनों की मौजूदगी में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। गुरुवार शाम ही परिजन उसे मेरठ से लेकर आए थे। उसके शरीर पर बने जख्मों के साथ ही वह लूज मोशन की पेरशानी से भी जूझ रहा था। इस वजह से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी थी। शुक्रवार को पुलिस उससे पूछताछ करती, लेकिन इससे पहले ही मुस्लिम उर्फ राजा ने अपनी जान दे दी। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम जांच व कार्रवाई की जाएगी। -अंजलि कटारिया, सीओ नौगावां सादात
ये भी पढ़ें : अमरोहा : विश्व एड्स दिवस पर जूबिलेंट भारतीय फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाली गई जागरूकता रैली