अमरोहा : विश्व एड्स दिवस पर जूबिलेंट भारतीय फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाली गई जागरूकता रैली

अमरोहा। गजरौला में विश्व एड्स दिवस पर जूबिलेंट भारतीय फाउंडेशन के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में यूनिट हेड विनोद झा एवं निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े शिक्षकों के साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं जुबिलेंटकर्मियों ने भी प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को हाईवे किनारे स्थित जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के गेट पर यूनिट हेड विनोद झा एवं निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने रैली को हरी झंडी दिखाई। हम सब ने यह ठाना है, एड्स को दूर भगाना है आदि नारे लगाते हुए रैली जुबिलेंट से शुरू होकर चौपला, रेलवे फ्लाईओवर, इंदिरा चौक, डिग्री कालेज रोड, खादगूजर चौराहा होते हुए भानपुर के निकट स्थित जेबीएफ के जीएसके सेंटर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, राघवेंद्र सिंह, अजय सिद्धू के साथ ही जेएसीपीएल के यूनिट हेड देवेंद्र बंसल, जेबीएफ के मेडिकल हेड डा.सुजिंदर फोगाट, सीएसआर अधिकारी विकास कुमार, सिक्योरिटी हेड सतेंद्र सिंह, अशोक राय, मनोज शर्मा, एन के तोमर, कपिल जोशी, अनुराधा शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, अर्चना पांडेय, सुमित गर्ग आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : अमरोहा: गैस सिलेंडर के दाम कम कराने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन