रामनगर: साहब जंगली जानवरों से बचाओ...लोगों का चढ़ा पारा, अधिकारियों का किया घेराव

रामनगर: साहब जंगली जानवरों से बचाओ...लोगों का चढ़ा पारा, अधिकारियों का किया घेराव

 रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड जन अधिकार संगठन और किसान संघर्ष समिति ने बढ़ते हुए जंगली जानवरों के खतरे से निजात दिलाने की मांग के चलते संयुक्त रूप से ग्रामीण सीटीआर कार्यालय में आ धमके। उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड देहरादून को कॉर्बेट वार्डन अमित ग्वासकोटी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए तुरंत समस्या के समाधान की मांग की।

बता दें कि कानिया और उसके आसपास गांव में बाघ के आतंक को देखते हुए गांव वालों में रोष व्याप्त है। कुछ दिन पहले बाघ नई बस्ती में एक गाय का बछड़े को गोठ से उठा ले गया वहीं बीती रात ललित की गोठ में घुसकर दो गायों को बाघ द्वारा मार दिया गया। जिससे ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल पैदा हो गया है।

लोग कॉर्बेट प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे और कॉर्बेट प्रशासन से बाघ को पकड़ने की मांग करने लगे। उत्तराखंड जन अधिकार संगठन और किसान संघर्ष समिति द्वारा मांग की गई है कि जानवर द्वारा किसी भी व्यक्ति को घायल किए जाने पर उसके समूचे इलाज एवं प्राइवेट अस्पताल का बिल भुगतान की जिम्मेदारी कॉर्बेट प्रशासन/ उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाई जाए।

घायलों को पांच लाख तथा गंभीर घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग के अलावा जंगली जानवरों के हमले में मृत्यु होने पर मृतक परिवारों के आश्रितों को मुआवजे  की राशि 6 लाख रुपए से बढ़कर 25 लाख देने की मांग उठाई। इस दौरान पीसी जोशी ,आनंद सिंह नेगी ,महेश जोशी ,प्रमोद  उप्रेती ,राजेंद्र ,संजय मेहता ,दीपचंद पांडे ,महेश मतपाल ,दीपचंद जोशी ,धनवंतरी गिरी ,पनीराम , जीवंती आर्य ललित उप्रेती , विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट, भाजपा नगर अद्यक्ष मदन जोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।