Uttarkashi Tunnel rescue: उत्तरकाशी में रेस्क्यू जारी, फिर शुरू हुई ड्रिलिंग, जल्द बाहर होंगे 41 मजदूर

Uttarkashi Tunnel rescue: उत्तरकाशी में रेस्क्यू जारी, फिर शुरू हुई ड्रिलिंग, जल्द बाहर होंगे 41 मजदूर

उत्तरकाशी (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के उत्तर काशी में टनल हादसे में 41 जिंदगियों को बचाने के लिए गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है। सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। वेल्डिंग विशेषज्ञों को दिल्ली से सिल्कयारा सुरंग स्थल पर बुलाया गया है, फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। ऑगर मशीन में खराबी को ठीक करने के लिए हेलिकॉप्टर से एक और मशीन लाई गई है। उम्मीद है कि आज ड्रिलिंग पूरी कर ली जाएगी और सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के निकालने का काम भी पूरा हो जाएगा।

सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा, ऑगर मशीन ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। हम 6 मीटर के 2-3 पाइप अंदर भेजने का अनुमान लगा रहे हैं। उम्मीद है कि दिन के अंत तक अगर हमें कोई बाधा नहीं मिली तो बचाव अभियान पूरा हो जाएगा।

उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया, "अभी जो बचाव कार्य चल रहा है उसमें कुछ चुनौतियां आ रही हैं। उससे निजात पाने के लिए कुछ विशेषज्ञों को बुलाया गया है। उनके सलाह के आधार पर बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। काम करने वाले लोगों की सुरक्षा भी आवश्यक है।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सकीय देखभाल प्रदान करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। घटनास्थल पर काम कर रहे एक ‘इलेक्ट्रीशियन’ ने बताया कि आखिरी पाइप डाला जा रहा है। बुधवार शाम मलबे से 800 मिलीमीटर व्यास वाले स्टील पाइप की ड्रिलिंग में उस समय बाधा आई जब लोहे की कुछ छड़ें ऑगर मशीन के रास्ते में आ गई थीं। 

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी सुरंग हादसा: टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास लगभग अंतिम चरण में, 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी