Kannauj: क्षतिग्रस्त बिजली का पोल गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। घर जा रहे किसान के ऊपर बिजली का पोल गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि क्षतिग्रस्त बिजली पोल काफी समय से खतरा बना हुआ था लेकिन विभाग की तरफ से अनदेखी की गई। इससे हादसा हो गया।
ठठिया थाना क्षेत्र के धूरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार (62) खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार देर शाम धूरपुर सिमरिया सडक मार्ग से घर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ा क्षतिग्रस्त बिजली पोल गिर गया। पोल की चपेट में आए अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाहर सड़क किनारे लगा बिजली का पोल कई दिनों से क्षतिग्रस्त था। इसको लेकर कई बार बिजली विभाग को सूचना दी लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते गुरुवार को हुए हादसे में अवधेश की जान चली गई। थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोई तहरीर नही मिली है।