Maharashtra Election 2024: कैश कांड में तावड़े ने राहुल गांधी, खड़गे और श्रीनेत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगें वरना...
मुंबई। कैश कांड में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव नेता विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को कानून नोटिस भेजा है। इस नोटिस में तावड़े के वकील ने कहा है कि उनके क्लायंट विनोद तावड़े पर झूठे इल्जाम लगाए गए हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े गए। इस प्रकार का झूठ उन्होंने जो मेरे बारे में कहा। उनकी आदत हो गई है। जबकि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं आपने उस कार्यकर्ता की बदनामी करने का प्रयास किया। उन्होंने जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है इसलिए आज मैंने उन तीनों को नोटिस जारी किया है और उसमें मैंने कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।
ये भी पढ़ें- Video: नवजोत का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा, हल्दी और नीम से दी जानलेवा बीमारी को मात