अल्मोड़ा: धोखाधड़ी में बैंक प्रबंधक और शराब अनुज्ञापी पर मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोसी में मदिरा की दुकान की महिला अनुज्ञापी और एसबीआई की पुभाउ शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आबकारी निरीक्षक एनएस मर्तोलिया ने तहरीर में कहा कि दीपा कांडपाल, निवासी मटेला सल्ला रौतेला, कोसी स्थित मदिरा दुकान की अनुज्ञापी है। बीते वर्ष से नवीनीकरण के तहत वह दुकान का संचालन कर रही है। बताया कि अनुज्ञापी से वर्ष 2023-24 का 28 लाख 96 हजार 311 रुपये राजस्व वसूला जाना शेष है।
आरोपी ने द्वितीय प्रतिभूति के रूप में एसबीआई शाखा पुभाउ में 40 लाख 96 हजार 311 रुपये बैंक गारंटी प्रस्तुत की थी। बैंक की ओर से गारंटी की रकम का सत्यापन भी किया गया। अब जब बकाए की राशि वसूली के लिए बैंक से संपर्क किया गया तो खाते में धनराशि नहीं मिली। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुज्ञापी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: दिसंबर पहले सप्ताह से करदाताओं के मोबाइल में आएंगे मैसेज