Kanpur Dehat: फैक्ट्रियों में दुर्घटनावश हुई थी आठ श्रमिकों की मृत्यु, आश्रितों को मिला 1.4 करोड़ रुपये का मुआवजा

Kanpur Dehat: फैक्ट्रियों में दुर्घटनावश हुई थी आठ श्रमिकों की मृत्यु, आश्रितों को मिला 1.4 करोड़ रुपये का मुआवजा

कानपुर देहात, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट के मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला श्रम बंधु, जनपद स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन समिति व जनपद स्तरीय बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की संयुक्त बैठक की गई। इस दौरान श्रमिक एंव सेवायोजको के मध्य औद्योगिक संबंधों की स्थिति समेत अन्य जानकारी दी गई।

शुक्रवार को बैठक करते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में किसी भी औद्योगिक प्रतिष्ठान में हड़ताल, तालाबंदी व औद्यौगिक अशांति की स्थिति नहीं है। इस संबंध में श्रमिक संगठनों से भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में दुर्घटनावश श्रमिकों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को प्रतिकर भुगतान कराए जाने की स्थिति के संबंध में बताया गया कि प्रांची लेदर्स प्रा.लि. व मेसर्स आरपी पाली प्लास्ट प्रा. लि. में हुई दुर्घटना में कुल आठ श्रमिकों की मौत हुई थी। 

जिसके एवज में इस वित्तीय वर्ष कुल एक करोड़ चार लाख 209 रुपये का भुगतान प्रतिकर के रूप में आश्रितों के खाते में कराया जा चुका है। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 3823 श्रमिकों का पंजीकरण व 2012 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया है। अब तक कुल एक लाख 48 हजार 800 निर्माण श्रमिक जनपद में पंजीकृत हैं। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 106 अधिष्ठान पंजीकृत हुए हैं। एडीएम ने सभी कार्रवाई संस्थाओं एवं भवन निर्माण करने वाले सेवायोजकों को बताया कि उनके द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्य के सापेक्ष प्रस्तावित एक प्रतिशत के उपकार की फीडिंग सेस पोर्टल पर अवश्य फीड कराएं। श्रम विभाग उपकर वसूली के लिए आरसी समय से जारी करें। बाल श्रम उन्मूलन की बैठक की अध्यक्षता में बताया गया कि अभी तक कुल 97 बाल श्रमिकों को चिंहित किया गया है। 

बाल एवं किशोर श्रमिक नियोजित करने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध अब तक जनपद में कुल 35 प्रभियोजन दायर किए गए हैं। एडीएम ने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शैक्षिक पुनर्वासन के लिए विद्यालयों में नामांकन कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीडी वीरेंद्र सिंह, सहायक श्रमायुक्त राम अशीष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kannauj: दहेज हत्या में दोषी पति को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 25 हजार रुपये का जुर्माना

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला