कासगंज : समिति पर सिर्फ दो सौ बोरी खाद, लेनदार पहुंचे हजारों

लेखपाल एवं पुलिस की मौजूदगी में हुआ खाद वितरण

कासगंज : समिति पर सिर्फ दो सौ बोरी खाद, लेनदार पहुंचे हजारों

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। शुक्रवार को कई दिनो बाद कस्बा स्थित क्रय विक्रय समिति में डीएपी खाद की दो बोरी पहुंची। खाद पहुंचने की खबर मिलते ही हजारो की संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। लेकिन स्टांक में मात्र दो सौ बोरी डीएपी होने के चलते सैकड़ो किसानों को खाद ही नही मिल सकी। किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और किसानों की बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।सैकडो किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

कस्बा की सहकारी समिति में खाद लेने के लिए हजारों किसानों की भारी भीड़ तड़के सुबह से ही जुटी रही। समिति के सचिव जब पहुंचे तो किसान हो हल्ला करने लगे।जिसके बाद पुलिस को बुलाना पढा।जिसके बाद पुलिस द्वारा भीड़ को लाइन में लगवाकर समिति खाद का वितरण शुरू कराया गया।सचिव राज कुमार सिंह ने बताया कि दो सौ बोरी डीएपी खाद आयी थी पूरी खाद दोपहर तक किसानों में बांट दी गयी,फिर भी सैकड़ों किसानों को बिना खाद के वापस होना पड़ा।किसानों ने बताया कि खाद के बिना गेहूं की बोआई रुकी हुई है।सुबह से लाइन में लगे लेकिन कुछ किसानों में ही खाद बांट दी गयी,अब प्राइवेट दुकानों से ही खाद लेकर ही गेहूं बोना पड़ेगा।

लेखपाल की मौजूदगी मे हुआ वितरण
लगातार केन्द्रो से वितरण मे गडबडी की मिल रही शिकायतो के बाद एसडीएम पटियाली द्वारा केन्द्रो पर लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई है।जिससे वितरण के नाम पर किसी तरह का घालमेल न हो सके।गंजडुंडवारा क्रय विक्रय समिति पर क्षेत्रीय लेखपाल बृजबिहारी तैनात रह लगातार निगरानी करते रहे।

खाद मिलते ही खिले किसानो के चेहरे
खाद की चाहत मे पहुंचे किसानो को एक बोरी डीएपी मिलना किसी जंग जीतने जैसा था।वे भूखे प्यासे कतारो में लगे तमाम परेशानी झेल एक बोरी खाद को मांनों जंग लड़ रहे थे।बोरी मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नही था।यह खुशी किसी जंग जीतने जैसी ही थी।

टोकन व्यवस्था से हुआ वितरण
खाद की मारामारी को देखते समिति के पदाधिकारीयो द्वारा किसानो की सहुलियत के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई।इस व्यवस्था मे किसान को जमीन के दस्तावेजो के आधार पर पहले टोकन पर्ची दी गई,इसके बाद पर्ची के आधार पर खाद की बोरी दी गई।

मुख्य मार्ग पर लगा जाम
सहकारी समिति कस्बा के व्यस्त मार्ग रेलवे रोड पर स्थित पर होने के चलते यहाँ जाम के हालात रहे, क्योकि खाद लेने पहुंचे किसानो ने अपने वाहन मुख्य मार्ग के दोनों और लगा दिए।जिससे बडे वाहन गुजरने के दौरान कई बार आवागमन बाधित हो गया। जाम के हालात बन गए। 

ये भी पढ़ें - कासगंज: समाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का मंथन

ताजा समाचार

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी
Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...
जुमा नमाज के दौरान छावनी बना संभल, जामा मस्जिद पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात रही पुलिस
संभल: सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी, कानूनी लड़ाई से देंगे जवाब