लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ली एडिशनल एसपी के बेटे की जान, कार छोड़ चालक फरार

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। गोमती नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी के 10 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई। एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा घर से बाहर निकला था कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे रौंद दिया।
गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर ने बताया एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा नैमिष घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। आज सुबह जेनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग गंभीर हालत में बच्चे को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का पता लगा रही है
ये भी पढ़ें:- रामलला दर्शन की 4 चरणों में तैयारियां, 'घर-घर संपर्क' योजना पर किया जाएगा ध्यान केंद्रित