Lucknow News : पांच कर्मचारियों ने मिलकर उड़ाई 13.56 लाख की शराब

सरोजनीनगर पुरानी चुंगी के पास है दुकान, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
Lucknow, Amrit Vichar : सरोजनीनगर के पुरानी चुंगी स्थित दुकान में काम करने वाले पांच कर्मचारियों ने 13.56 लाख रुपये की शराब गायब कर दी। इसका खुलासा आबकारी रजिस्टर और पर्चों के मिलान में हुआ। मैनेजर ने पांचों कर्मचारियों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरोजनीनगर के पुरानी चुंगी पर सुधीर जायसवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिसमें हर्षवर्धन सिंह बतौर मैनेजर तैनात है। हर्षवर्धन सिंह के मुताबिक दुकान में बाराबंकी के सूरजपुर देवीगंज निवासी शुभम जायसवाल, आजमगढ़ के विलरियागंज मधनापार निवासी राजकुमार यादव, श्रावस्ती के विंधवनी निवासी देशराज मिश्रा बतौर प्रभारी, हेल्पर ओर सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। इन सभी ने मिलकर 13,56,795 रुपए की शराब की हेराफेरी की। इसमें सोनी सिंह और उनके पति छुटकऊ सिंह ने मदद की।
इसका खुलासा शनिवार को स्टाक मिलाने के समय हुआ। जब आबकारी रजिस्टर और पर्चों के मिलान किए गए तो 13,56,795 रुपए के माल की कमी पाई गई। हर्षवर्धन ने बताया कि देशराज दुकान के सुपरवाइजर है उनकी देखरेख की जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने कोई रिपोर्ट नहीं की। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : स्कूल गेट पर छात्रा से छेड़छाड़, चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी