लखनऊ में हो रहे अजब-गजब कारनामे, अपार्टमेंट में पुलिस का छापा, मिली थाइलैंड की 11 महिलाएं, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ में हो रहे अजब-गजब कारनामे, अपार्टमेंट में पुलिस का छापा, मिली थाइलैंड की 11 महिलाएं, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट के मल्हौर स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट के छह फ्लैट में बिना सूचना के अवैध रूप से थाईलैंड की 11 महिलाएं रह रही थी। संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस ने इस मामले में अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, महिलाओं को किराए पर ठहराने वाले अर्चित व अज्ञात लोगों के खिलाफ चिनहट कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शक्ति अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट में कई विदेशी महिलाएं ठहरी हुई है और उनकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं। इस सूचना पर एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने महिला सिपाहियों संग मल्हौर स्थित शक्ति हाइट अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां थाईलैंड की 11 महिलाएं किराए पर रहते हुए मिलीं। छानबीन के दौरान सभी के पास पासपोर्ट व वीजा तो मिला, पर कोई भी महिला ठहरने का सही कारण नहीं बता सकी।

चिनहट पुलिस को एक विदेशी महिला ने पूछताछ में अपना नाम कॉमनवान बताया। बताया कि वे कई माह से वहां किराए पर रह रही हैं। बताया कि उसके प्रेमी अर्चित ने फ्लैट किराए पर दिलाया था। पुलिस ने जब उक्त महिला से कामकाज के बारे में सवाल-जवाब किया तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस ने जब अन्य विदेशी महिलाओं से भी पूछताछ की तो कोई सही जवाब नहीं मिला। एक महिला के पास रेंट एग्रीमेंट मौजूद था, जबकि अन्य के पास कोई एग्रीमेंट भी नहीं था।

पुलिस ने जब अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह से बिल्डिंग में ठहरी विदेशी महिलाओं का पूरा विवरण मांगा तो उन्होंने कोई जानकारी पुलिस को मुहैय्या नहीं कराई। शक्ति सिंह, अर्चित व उनके अन्य अज्ञात साथियों ने बिना सूचना दिए विदेशी नागरिक को ठहरने का काम किया। इस पर चिनहट कोतवाली में चौकी प्रभारी नवनीत ने शक्ति सिंह, अर्चित व अन्य अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 318(4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14ए, 7(1) और विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 की धारा 5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी शासन और दूतावास को दे दी गई है।

बिना पुलिस सत्यापन के रह रही थी महीनों से

एसओ भरत कुमार पाठक ने बताया कि किसी भी विदेशी महिला का पुलिस वेरिफिकेशन अपार्टमेंट मालिक ने नहीं कराया था। न ही कोतवाली पर कोई सूचना दी थी। एसओ ने बताया कि जांच में अगर किसी अन्य का नाम प्रकाश में आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये विदेशी महिला मिली

एसओ ने बताया कि विदेशी महिलाओं में कॉमनवान, काटसनी, जेंजीरा, नटजारीन थानकान, चयापा रेनासुरा, सुपात्रा टिप्सुवान, पाफुन, जेनजीरा, प्रियाट, फानसरी मॉडे, रनचुक्कारन हैं।

यह भी पढ़ेः Gold-Silver Rate: सोना 91 हजार पहुंचा, चांदी एक लाख के पार, जानें क्या बोले सर्राफा व्यापारी 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री