टनकपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के बाहर गुरिल्लों का प्रदर्शन 

टनकपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के बाहर गुरिल्लों का प्रदर्शन 

टनकपुर, अमृत विचार। नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे गुरिल्लों ने सोमवार को टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गेट के पास  प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

कहा कि शीघ्र उनकी मांगों पर अमल नहीं किया तो गुरिल्ला संगठन व्यापक आंदोलन शुरू करेगा। संगठन के टनकपुर क्षेत्र प्रभारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में गुरिल्लों ने गांधी मैदान से होते हुए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय के मुख्य गेट पर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

बलवंत सिंह ने कहा कि नौ अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच के समय उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 15 से 20 दिनों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर गुरिल्लों की मांगों पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन माह बीतने के  बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कहा कि जल्द ही एक बैठक कर आंदोलन की भावी रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर चम्पावत के अलावा अन्य जिलों के आए गुरिल्ले भी मौजूद रहे। प्रदर्शन करने वालों में बलवंत सिंह, प्रेम सिंह, कैलाश सिंह, चंद्रशेखर पाटनी, मोहन चंद्र खर्कवाल, योगेश चन्द, प्रकाश राम, कुंवर राम, नंदी देवी, पार्वती देवी, विमला नैथानी, प्रेम सिंह, भगवान शर्मा, प्रकाश राम आदि मौजूद रहे।