बरेली: पुलिस ने घर में नकली मोबिल ऑयल बनाते पकड़ा, देहात क्षेत्र में की जाती थी सप्लाई

बरेली: पुलिस ने घर में नकली मोबिल ऑयल बनाते पकड़ा, देहात क्षेत्र में की जाती थी सप्लाई

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर में घर के अंदर बाजार से खराब मोबिल ऑयल खरीदकर नकली ऑयल बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। तेल को देहात में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को सप्लाई किया जाता है। पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल और सामान बरामद किया है।

इज्जतनगर पुलिस को लगातार मिलावटी मोबिल ऑयल बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने बिहारमान नगला से मो. हसन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नकली मोबिल ऑयल को नामी कंपनी के मोबिल ऑयल के डिब्बों में भरकर रेपर चिपकाकर मशीन से सील करता था।

वह ऑनलाइन खाली डिब्बे प्लास्टिक, कैस्ट्रोल ऑयल, कंपनी के रेपर अपने घर पर मंगाता था। खुला मोबिल ऑयल बाजारों से लाकर फिल्टर कर प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर सील करता था। वह देहात क्षेत्र में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था।

पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रिलायंस स्मार्ट बाजार में माल में खंगाले हलाल प्रमाणित उत्पाद, एफएसडीए की टीम तीन घंटे तक की चेकिंग

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे