बरेली: रिलायंस स्मार्ट बाजार में माल में खंगाले हलाल प्रमाणित उत्पाद, एफएसडीए की टीम तीन घंटे तक की चेकिंग

बरेली: रिलायंस स्मार्ट बाजार में माल में खंगाले हलाल प्रमाणित उत्पाद, एफएसडीए की टीम तीन घंटे तक की चेकिंग

बरेली, अमृत विचार : राज्य सरकार ने हलाल प्रमाणित उत्पादों पर रोक लगा दी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने रविवार को रिलायंस स्मार्ट बाजार जाकर हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश की लेकिन कोई उत्पाद नहीं मिला।

प्रदेश में हलाल प्रमाणित उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। आरोप है कि कुछ कंपनियां दैनिक इस्तेमाल में आने वाले उत्पादों को हलाल प्रमाणित कर बेचती हैं। हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई समेत कुछ संस्थाएं हलाल प्रमाणन देने का काम करती हैं।

जिनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। रविवार को फोनिक्स मॉल स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने हलाल प्रमाणित तमाम खाद्य उत्पाद खंगाले। तीन घंटे तक विभाग की टीम अंदर अपनी कार्रवाई करती रही। एक-एक कर तमाम उत्पादों को चेक किया, लेकिन हलाल प्रमाणित कोई उत्पाद नहीं मिला।

सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के आदेश पर हलाल प्रमाणित उत्पादों की तलाश की जा रही है। दूसरी तरफ औषधि विभाग के तहत आने वाले उत्पादों पर हलाल प्रमाणीकरण की जांच ड्रग विभाग की टीम करेगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: भाई ने प्रेमी से बात करते पकड़ा तो गायब हुई छात्रा, उसकी सहेली कराई थी युवक से बात