रामपुर: राणा मिल किसानों की आंखों में झोंक रही धूल...प्रति ट्रॉली डेढ़ क्विंटल की लगाई जा रही चपत, किसानों का जोरदार हंगामा

रामपुर: राणा मिल किसानों की आंखों में झोंक रही धूल...प्रति ट्रॉली डेढ़ क्विंटल की लगाई जा रही चपत, किसानों का जोरदार हंगामा

रामपुर, अमृत विचार। एक किसान की जागरूकता से राणा शुगर मिल में घटतौली उजागर हुई है। उसके बाद नाराज किसानों ने मिल गेट पर जमकर हंगामा किया। वहीं, घटतौली के जरिए प्रति ट्रॉली करीब डेढ़ क्विंटल गन्ने की चपत लगने की बात सुनकर किसान हैरान हैं। 

राणा शुगर मिल पर गन्ना की घटतौली की शंका होने के बाद गांव चौकोनी निवासी मनोज ने मिल से पहले ही निजी कांटे पर अपने गन्ने की तुलाई कराई। इसके बाद वह ट्राली लेकर राणा शुगर मिल पहुंचा। किसान के मुताबिक राणा मिल के कांटे पर उसके गन्ने का वजन 01 कुंतल 60 किलो कम निकला। इससे नाराज किसानों ने राणा मिल गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया। मामले की शिकायत किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी से कर दी।

इसके कुछ देर बाद कुछ देर के बाद मिल प्रशासन ने तौल कांटा ठीक करने का दावा करते हुए फिर तौल कराया तो अंतर समाप्त हो गया। मिल प्रशासन ने घटना को तकनीकी खराबी बताया, तब मामला शांत हुआ। किसानों ने जिला अधिकारी से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत जिला गन्ना अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की छठ मइया की पूजा

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल