आज की शाम को यादगार बनाने के लिए बरेली के युवा बेताब

अमृत विचार के चौथे स्थापना दिवस पर बरेली कॉलेज ग्राउंड में जस्सी स्टार नाइट

आज की शाम को यादगार बनाने के लिए बरेली के युवा बेताब

बरेली, अमृत विचार। शहर में शनिवार की शाम कुछ खास होगी। अमृत विचार समूह की ओर से बरेली कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित स्टार नाइट में पंजाबी पॉप सिंगर जसबीर जस्सी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। मौका है, समाचार पत्र के चौथे स्थापना दिवस का। बरेली के युवा स्टार नाइट की इस शाम को यादगार बनाने के लिए खास तौर पर उत्साहित दिख रहा है।

शुक्रवार को बरेली कॉलेज सहित कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनकी उत्सुकता जस्सी कब आएंगे और उनसे कैसे मिला जा सकता है, जैसे सवालों के जवाब जानने में थी। शाम को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में 10वीं की छात्रा जपजोत कौर कई साथी छात्राओं के साथ पहुंचीं। बोलीं, उन्होंने जस्सी को सोशल साइट पर देखा है। हाल में जबसे उनके जट्ट बोलदा गाने ने धूम मचाई है, वह स्टार नाइट के दौरान उनसे मिलना चाहती हैं। 

जपजोत ने कहा, उन्हें जस्सी से कई सवाल पूछने हैं। पूनम अरोरा भी जस्सी से मिलने को बेताब दिखीं। बोलीं, वह उनसे उस कठिन परिश्रम के बारे में पूछना चाहती हैं जिसके सहारे वह संगीत के शिखर तक पहुंचे हैं। बोलीं, एक सेल्फी तो हम लोग लेकर ही रहेंगे। उधर, स्टार नाइट के दौरान सुरक्षा के इंतजाम के लिए शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और अधीनस्थों को निर्देश भी दिए।

दर्शकों के स्वाद का भी ख्याल
कार्यक्रम स्थल पर देसी व्यंजनों का स्टाल रहेगा। हॉकी ग्राउंड में लगे स्टाल में दर्शकों के लिए कॉफी, नूडूल्स, बर्गर, सैण्डविच, मैगी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, ताकि दर्शक लंबे समय तक बैठकर स्टार नाइट का आनंद उठा सकें।
आयोजन में इनकी रहेगी मुख्य भूमिका

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की भूमिका कार्यक्रम को कुछ खास बनाने में रहेगी। प्रमुख प्रायोजक के रूप में बरेली स्मार्ट सिटी, रेडिशन होटल और फन सिटी रहेंगे। इनके साथ सहयोगी की भूमिका जमुना प्रसाद मेमोरियल पीजी कॉलेज, प्रकाश, अनुश्री कॉरपोरेशन, डॉ. एम खान हॉस्पिटल की होगी। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, चक्र, सीबी, टीपीएच, मारिया फ्रोजन, रामकुमार अग्रवाल, एम्बिएंस कूलिंग कॉरपोरेशन, अजंता स्वीट्स, आईआईए, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, टेक्नोवा, इण्डियन ऑयल, एस्क्वायर ग्रुप, रामा-श्यामा, पंजाबी महासभा बरेली, केजीएन कॉलोनी, मैक्स लाइव हॉस्पिटल और फ्यूचर मैनेजमेंट कॉलेज और जिला पंचायत, ग्रीन एज की भूमिका, जावा एचडी और सृजन वेलफेयर सोसाइटी बरेली भी प्रायोजक के रूप में सहभागी रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक छोड़ने के नाम पर पांच हजार की उगाही का आरोप

ताजा समाचार