Barabanki News : सिलेंडर लदे ट्रक और डंफर की टक्कर, टला बड़ा हादसा

Barabanki News : सिलेंडर लदे ट्रक और डंफर की टक्कर, टला बड़ा हादसा

बाराबंकी, अमृत विचार : गुरुवार की भोर मसौली थाने के सामने गैस सिलेंडर से भरे ट्रक व डम्फर के बीच जबरदस्त हो गई। उसके बाद पीछे से आ रहे कंटेनर ने भी डंफर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से हाईवे पर अफरातफरी मच गयी। हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर के बाद डंफर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर आवागमन दुरुस्त कराया।

गुरुवार सुबह कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुर निवासी चालक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को लेकर लखनऊ से गोंडा की ओर जा रहा था। ट्रक जैसे ही मसौली थाने के सामने पहुंचा, तभी रामनगर की ओर से आ रहे एक डंफर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में लदे गैस सिलेंडर पूरे हाईवे पर बिखर गये। इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर भी डंफर से टकरा गया। तेज आवाज के साथ हुई दुर्घटना से अफरातफरी मच गयी। इसी बीच डंफर चालक फरार हो गया।

पुलिस ने हाईवे पर बिखरे गैस सिलेंडरो को हटवाकर हाईवे को साफ कराया तथा तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ज्यादातर लोग गहरी नीद से उठकर हाईवे की ओर दौड़ पड़े। गनीमत रही कि गैस से भरे सिलेंडरो में विस्फोट नहीं हुआ। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में डबर मर्डर : मां-बेटी की गला रेत कर हत्या, घर में मिले शव, पुलिस जांच में जुटी