हरदोई: रालोद नेता के एक झूठ पर कई घंटे जूझती रही पुलिस, रिश्तेदार ने विरोध किया तो धमकी देने लगे नेताजी!

हरदोई। रालोद नेता रामदास दीक्षित ने एसपी को फोन पर बताया था कि कासिमपुर थाने के रसूलापुर ब्रम्हनान में रहने वाले उसके रिश्तेदार के साथ वारदात हुई, लेकिन इलाकाई पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। एक्शन में आए एसपी ने एसएचओ कासिमपुर को सीधे लाइन पर ले लिया, फिर क्या था कासिमपुर पुलिस कई घंटे जूझती रही, लेकिन बाद में खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सच साबित हुई।
रालोद नेता के ऐसा करने पर जब विरोध किया गया, तो उल्टे वह धमकियां देने लगे। जिस पर रिश्तेदार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने रालोद नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि कासिमपुर थाने के रसूलपुर ब्रम्हनान में युवक के साथ किसी तरह की वारदात होने के बारे में कोतवाली शहर के नघेटा निवासी रामदास दीक्षित ने एसपी को फोन पर कोई झूठी खबर दे दी। एसपी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के फोन पर तुरंत एक्शन में आ गए और एसएचओ कासिमपुर विजेंद्र सिंह को लाइन पर ले लिया।
हाकिम का फोन पहुंचते ही पुलिस की टीमें वारदात को खंगालने में जुट गई। घंटों जूझने के बाद खबर झूठी निकली। इस बारे में रसूलपुर ब्रम्हनान की लक्ष्मी देवी पत्नी दिन्ने उर्फ राजकमल तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपने पुत्र मनोज उर्फ कच्छी को इलाज के लिए लखनऊ ले गई थी।
उसी बीच उसके रिश्तेदार रामदास दीक्षित ने पुलिस को झूठी खबर दी। उसने जब इसका विरोध किया तो रामदास उल्टे उसे गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा। पुलिस ने लक्ष्मी देवी की तहरीर पर रामदास दीक्षित और उसके साथियों के खिलाफ धारा 504/506 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र मिश्रा को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: दो बालकों की मौत के बाद भड़का आक्रोश, शव गांव आते ही परिजन और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन