मुजफ्फरनगर: हाईवे पर पलटी कार, दो युवकों की मौत, छह अन्य घायल
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा रतनपुरी थाना इलाके में खतौली बाईपास के पास हुआ।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान मोहित पाल (25) और कुणाल (24) के रूप में हुई है जो गाजियाबाद जिले के बिहारीपुरा निवासी थे। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) तेजसिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, जांच में जुटी पुलिस