बरेली: जुआरी को पकड़ने के लिए दौड़े सिपाही कटीले तार में फंसे, एक जख्मी, पुलिस ने किया चालान

बरेली: जुआरी को पकड़ने के लिए दौड़े सिपाही कटीले तार में फंसे, एक जख्मी, पुलिस ने किया चालान

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। पुलिस को देख भाग रहे जुआरी को पकड़ने के लिए जब पुलिस दौड़ी तो दोनों सिपाही एक कांटेदार तार में फंस गए जिससे एक सिपाही की दो अंगुली जख्मी हो गईं और जबकि दूसरे की वर्दी भी फट गई। बाद में सिपाहियों ने दौड़कर जुआरी को पकड़ लिया। अब पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोप में उसका चालान किया है।

सीबीगंज के गांव माधोपुर में एक मामले में दबिश देने के लिए थाने के हेड कांस्टेबल होरी लाल निगम और प्रताप सिंह गए थे। इसी दौरान जुआ खेल रहे फतेहगंज पश्चिमी के गांव गौतारा निवासी आसिफ ऊर्फ  हावड़ा पुलिस को देख भागने लगा। दोनों सिपाहियों ने उसे पकड़ने के लिए जब उसका पीछा किया तो खेत में लगे एक कटीले तार में दोनों उलझ गए।

जिससे एक सिपाही की दो अंगुली गम्भीर रूप से जख्मी हो गईं जबकि दूसरे की वर्दी फट गई। बाद में दोनों सिपाहियों ने घेराबंदी कर आसिफ को पकड़ लिया और पड़कर थाने ले आए। पुलिस ने अब उसे माधोपुर तिराहा के पास से सट्टा लगाया जाना दिखाकर उसके पास से 1125 रुपए नकद व सट्टा लगाने की पर्चियां बरामद दिखाकर सट्टा लगाने के आरोप में उसका चालान किया है।

ये भी पढे़ं-बरेली: बाइक में लगी आग से झुलसे बी फार्मा के छात्र की मौत

 

 

ताजा समाचार