अमरोहा : मवेशियों से भरी दो डीसीएम को विहिप-बजरंग दल ने पकड़ा, दो आरोपी पुलिस हिरासत में

अमरोहा : मवेशियों से भरी दो डीसीएम को विहिप-बजरंग दल ने पकड़ा, दो आरोपी पुलिस हिरासत में

गजरौला, अमृत विचार। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मवेशियों से भरी डीसीएम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि एक डीसीएम को थाने के पास से पुलिस ने पकड़ा। गजरौला में कुमराला पुलिस चौकी के पास में बुधवार को साप्ताहिक पशु बाजार लगता है। बुधवार दोपहर के समय यहां से एक डीसीएम में बेरहमी से छोटे बड़े मवेशियों को भरकर हापुड़ ले जाया जा रहा था। इस बात की जानकारी जब विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री विपिन शर्मा, विभाग संगठन मंत्री गौरव प्रताप, बजरंग दल के जिला संयोजक कुशल चौधरी को मिली तो उन्होंने पीछा करके बृजघाट में एक डीसीएम को रुकवा लिया। 

डीसीएम में बेरहमी के साथ कई मवेशी भरे हुए थे, जबकि इसी दौरान एक डीसीएम को पुलिस ने थाने के पास ही पकड़ लिया। इसमें भी बेरहमी से भरकर मवेशी ले जाए जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। क्राइम इंस्पेक्टर जितेन्द्र बालियान ने बताया कि इनमें छोटे तीन पशुओं की मौत हो चुकी है। मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पशु कारोबारियों को नहीं होता तकलीफ का अहसास
बुधवार को पशुओं के साप्ताहिक बाजार में पशु क्रूरता के मामले सामने आते हैं। पशु कारोबारियों को केवल मुनाफे से मतलब होता है, वे बेरहमी से पशुओं को भरकर लाते हैं और खरीद-फरोख्त करके इसी तरह भरकर ले जाते हैं। बेरहमी से पशुओं के भरने के कारण कई पशु तो आपस में ही एक दूसरे के ऊपर गिरकर भी घायल हो जाते हैं। बुधवार के साप्ताहिक बाजार में न केवल अमरोहा बल्कि मुरादाबाद, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर तक के पशु कारोबारी आते हैं।

ये भी पढ़ें: संभल: 46 साल बाद खुले मंदिर में पहुंचे किष्किंधा से पधारे हनुमान, गूंजे सीता राम के जयकारे

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा