बदायूं : युवक के आत्मदाह के प्रयास मामले में तीन सिपाही निलंबित
बुधवार दोपहर एसएसपी कार्यालय परिसर में युवक ने किया था आत्मदाह का प्रयास
बदायूं, अमृत विचार। एक युवक के एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी ह्रदेश बाबू की तहरीर पर आत्मदाह करने के प्रयास में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम अहमद पुत्र फिरोज का उसकी पत्नी सनोवर व ससुरालीजनों से विवाद के चलते तनाव में आकर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया था। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने युवक को बरेली रेफर कर दिया। युवक को बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक ने भी अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के खिलाफ सदर कोतवाली, सिविल लाइन और थाना मुजरिया में पांच रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें से चार में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। दोनों ओर से लगातार रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही थीं। जिसकी वजह से गुलफाम अहमद क्षुब्ध हो गया था। तनाव में आ गया था। जिसके चलते उसने आत्मदाह का प्रयास किया। एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि गणना कार्यालय पर तैनात तीन सिपाहियों ने ड्यूटी में लापरवाही की है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई। जिसके चलते एसएसपी ने शाम को सिपाही सोनू कुमार, अर्जुन सिंह और दक्ष चौधकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ उझानी शक्ति सिंह करेंगे। इसके अलावा आत्मदाह या आत्महत्या करना भी गलत है। जिसके चलते गुलफाम अहमद पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : बाहर छिड़का ज्वलनशील पदार्थ, एसएसपी कार्यालय परिसर में खुद को लगा ली आग