बाजपुर: छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव हारे प्रत्याशियों ने काटा हंगामा

बाजपुर: छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव हारे प्रत्याशियों ने काटा हंगामा

बाजपुर, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जोरदार हंगामा किया। साथ ही एसडीएम को संबोधित लिखित शिकायती पत्र प्रेषित कर कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की मांग की गई। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी ने छात्रों की शिकायत को जांच कमेटी के समक्ष रखने की बात कही है।

पीजी कालेज में सात नवंबर को हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी रहे सचिन सिंह अन्य प्रत्याशियों के साथ शुक्रवार को कालेज पहुंचे और चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते जोरदार हंगामा काटा गया। उनका आरोप था कि कालेज में वोट डालने के लिए इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे ही नहीं थे, बावजूद इसके 83 प्रतिशत मतदान हो गया, जोकि कहीं न कहीं गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहा है।

उन्होंन मुख्य चुनाव अधिकारी डा.बृजेश कुमार जोशी का घेराव कर सीसीटीवी कैमराें की जांच की मांग की। इस पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने आरोप लगाने वाले विद्यार्थियों को शांत कराते हुए कहा कि वह उनकी शिकायत को महाविद्यालय की चार सदस्यीय जांच कमेटी के सामने रख रहे हैं।

शनिवार (आज) को शिकायत करने वाले छात्र कमेटी के सामने सुबह 11 बजे प्रस्तुत होंगे, जहां इनके आरोपों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष रूप से कराया गया है, सभी आरोप निराधार हैं। वहीं विद्यार्थियों ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से भी मुलाकात की और लिखित शिकायती पत्र देकर कालेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में धांधली करने का आरोप लगा चुनाव को प्रभावित करने की बात कही तथा महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने का अनुरोध किया है।

इस मौके पर एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सचिन सिंह, सचिव प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार, निर्दलीय सचिव प्रत्याशी मयंक जोशी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी राजकुमार, छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी अतृत कौर, विवि प्रतिनिधि प्रत्याशी दिवेश कुमार दिवाकर आदि शामिल रहे।

ताजा समाचार