बरेलीः छात्र की गला काटकर हत्या, गांव के बाहर मिला शव
छात्र को एक किशोर बुलाकर ले गया था, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
बरेली/हाफिजगंज, अमृत विचार : हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया में आठवीं के छात्र का शव गांव से बाहर पुआल के पास पड़ा मिला। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
गांव कुंवरपुर बंजरिया के राकेश कुमार का 14 वर्षीय बेटा आशीष उर्फ टिंकू गांव में स्थित निजी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता था। बुधवार शाम करीब सात बजे आशीष को गांव का ही एक लड़का अपने साथ ले गया था।
देर रात तक जब आशीष वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे तलाश किया, लेकिन रात 12 बजे तक पता नहीं चला। रात में तहेरे भाई सोनू, उमेश मौर्या और जितेन्द्र गिरि को गांव के बाहर भूदेव के खेत में बनी कोठरी के पास पडे़ पुआल के पास आशीष का शव दिखाई दिया तो उन्होंने परिजनों को बताया। इसके बाद मौके पर परिजन और गांव के तमाम लोग पहुंच गए। वहां देखा कि आशीष का सामने से गला कटा है और खून बिखरा पड़ा है।
सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा, इंस्पेक्टर हाफिजगंज संजय सिंह और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। शव से करीब 100 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में पुलिस को सब्जी काटने वाला चाकू मिला है। लोगों के मुताबिक इसी से हत्या की गई है। पुलिस ने चाकू को कब्जे में लिया है। पुलिस ने किशोर के मोबाइल को कब्जे में लिया है।
पुलिस यह भी देख रही है कि वह गूगल पर क्या सर्च करता था। इसके अलावा उसके फोन की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है।
प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है मामलाः पुलिस प्रेम प्रसंग को भी आधार मानकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि जहां पर किशोर का शव मिला है, वह वहां पर किसी से मिलने गया होगा। यहां पर उसकी हत्या कर दी गई हो।
पड़ोस में जुआ खेल रहे लोगों को नहीं चला पताः जिस स्थान पर किशोर का शव मिला था। वहां से कुछ दूरी पर लोग जुआ खेल रहे थे, लेकिन हत्या होने के बाद भी उन्हें पता नहीं चला। पुलिस ने जुआरियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई ठोस कारण नहीं मिल सका है।
मामले में जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।- मुकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात
ये भी पढ़ें - बरेलीः राजपुर कलां में एक और परिवार की दिवाली काली डेंगू जैसे बुखार से 15वीं मौत