बरेलीः राजपुर कलां में एक और परिवार की दिवाली काली डेंगू जैसे बुखार से 15वीं मौत
दस और लोगों में डेंगू की पुष्टि, जिले में अब तक 880 केस
बरेली,अमृत विचार : मझगवां ब्लॉक के राजपुर कलां में डेंगू जैसे बुखार ने सर्वाधिक कहर ढाया है। बृहस्पतिवार को यहां 30 वर्षीय महिला की मौत के साथ एक और परिवार की दिवाली काली हो गई। इस गांव में अब डेंगू जैसे बुखार की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 15 हो गई है।
डेंगू जैसे बुखार की चपेट में आकर दम तोड़ने वाली पूजा वर्मा के परिवार के लोगों के मुताबिक उन्हें एक सप्ताह पहले बुखार आया था। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें डेंगू होना बताया गया था। बुधवार रात से पूजा की प्लेटलेट अचानक गिरनी शुरू हो गईं और बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन साल पहले पूजा की सास की भी डेंगू की वजह से मौत हुई थी।
उधर, स्वास्थ्य विभाग के दावों के बावजूद जिले में अभी डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। काफी कम संख्या में एलाइजा टेस्ट होने के बावजूद बृहस्पतिवार को 10 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद जिले में अब डेंगू के केसों की संख्या 880 हो चुकी है।
ये भी पढ़ें - बरेलीः रुहेलखंड विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदी बेन बांटेंगी डिग्रियां