काशीपुर: बीमा का पैसा हड़पने की नियत से मालिक ने स्वयं रच डाली अपनी कार चोरी की कहानी

काशीपुर: बीमा का पैसा हड़पने की नियत से मालिक ने स्वयं रच डाली अपनी कार चोरी की कहानी

काशीपुर, अमृत विचार। बीमा हड़पने के इरादे से कार मालिक ने अपनी ही कार को चोरी करने की साजिश रच डाली। साथ ही चोरी की झूठी रिपोर्ट भी पुलिस को कर दी। चोरो की तलाश में लगी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद साजिश का पता चला। मामले में पुलिस ने कार मालिक व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

गढ़ीनेगी निवासी लखन कुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 06 नवंबर 2023 की रात्रि उसकी कार नागरा रिसॉर्ट जसपुर खुर्द की पार्किंग से चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी थी।

गुरुवार को आईटीआई थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक व्यक्ति बार-बार लखन कुमार के साथ दिखाई दिया तथा कार चुराकर ले जाने वाले व्यक्ति का हुलिया भी इस व्यक्ति से मिलता जुलता लगा। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने लखन कुमार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह व्यक्ति ओमपाल है, जो उसके गांव गढ़ीनेगी का रहने वाला है। जिस पर पुलिस ने ओमपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी और लखन कुमार की मित्रता है।

बताया कि लखन कुमार ने मुझे 50 हजार रूपये का लालच देकर स्वयं अपनी कार को चोरी करने को कहा था। वही पुलिस को लखन कुमार बताया कि उसने अर्टिगा गाड़ी वर्ष 2022 में 8 लाख रुपये लोन लेकर खरीदी थी तथा वह गाड़ी के लोन की किश्त नहीं दे पा रहा था। जिसके कारण ब्याज चढ़ता जा रहा था।

तब उसने अपने मित्र ओमपाल के साथ मिलकर कार चोरी होने का षड़यन्त्र रचकर इन्श्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए अपनी कार चोरी की योजना बनाई। पुलिस ने ओमपाल सिंह की निशानदेही पर कार को ग्राम असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद से बरामद कर लिया। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, कां. गिरीश कांडपाल व नीरज शुक्ला रहे।

ताजा समाचार

Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !
सीरिया में सैन्य प्रतिनिधिमंडल भेजेगा तुर्की, अरब गणराज्य में सैन्य सलाहकार नियुक्त करने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: सांड़ से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...
Bareilly: पहले चोरी के मामले में नौकरी से निकाला...फिर फर्जीवाड़ा कर दोबारा काम पर रखा