काशीपुर: बीमा का पैसा हड़पने की नियत से मालिक ने स्वयं रच डाली अपनी कार चोरी की कहानी

काशीपुर: बीमा का पैसा हड़पने की नियत से मालिक ने स्वयं रच डाली अपनी कार चोरी की कहानी

काशीपुर, अमृत विचार। बीमा हड़पने के इरादे से कार मालिक ने अपनी ही कार को चोरी करने की साजिश रच डाली। साथ ही चोरी की झूठी रिपोर्ट भी पुलिस को कर दी। चोरो की तलाश में लगी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद साजिश का पता चला। मामले में पुलिस ने कार मालिक व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

गढ़ीनेगी निवासी लखन कुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 06 नवंबर 2023 की रात्रि उसकी कार नागरा रिसॉर्ट जसपुर खुर्द की पार्किंग से चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी थी।

गुरुवार को आईटीआई थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक व्यक्ति बार-बार लखन कुमार के साथ दिखाई दिया तथा कार चुराकर ले जाने वाले व्यक्ति का हुलिया भी इस व्यक्ति से मिलता जुलता लगा। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने लखन कुमार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह व्यक्ति ओमपाल है, जो उसके गांव गढ़ीनेगी का रहने वाला है। जिस पर पुलिस ने ओमपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी और लखन कुमार की मित्रता है।

बताया कि लखन कुमार ने मुझे 50 हजार रूपये का लालच देकर स्वयं अपनी कार को चोरी करने को कहा था। वही पुलिस को लखन कुमार बताया कि उसने अर्टिगा गाड़ी वर्ष 2022 में 8 लाख रुपये लोन लेकर खरीदी थी तथा वह गाड़ी के लोन की किश्त नहीं दे पा रहा था। जिसके कारण ब्याज चढ़ता जा रहा था।

तब उसने अपने मित्र ओमपाल के साथ मिलकर कार चोरी होने का षड़यन्त्र रचकर इन्श्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए अपनी कार चोरी की योजना बनाई। पुलिस ने ओमपाल सिंह की निशानदेही पर कार को ग्राम असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद से बरामद कर लिया। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, अपर उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, कां. गिरीश कांडपाल व नीरज शुक्ला रहे।

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी