रुद्रपुर: फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए 25 से चलेगा अभियान

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने 1 जनवरी 2024 की अर्हता के आधार पर जनपद में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। यह अभियान 25 और 26 नवंबर को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भी अर्हता प्राप्त नागरिक अपना नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे।
बुधवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों में लैंगिक गैप मानकों से अधिक न हो। यदि किसी विधानसभा क्षेत्र एवं बूथ पर जेंडर गैप अधिक हो तो ऐसे बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाये। 18 से 19 आयु वर्ग के नागरिकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के सभी महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में फार्म-6 उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये।
उन्होंने विद्यालयों के लिए नामित एम्बेसडरों से भी आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को जागरूक करें। ताकि अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भागीदारी हो सके। उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 और लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में औसत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में कम मतदान के कारणों का विश्लेषण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पांडे, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।