बिजनौर: घर में सो रहे किशोर को गुलदार ने बनाया शिकार, खेत में पड़े मिले बच्चे के शरीर के अंग

 बिजनौर: घर में सो रहे किशोर को गुलदार ने बनाया शिकार, खेत में पड़े मिले बच्चे के शरीर के अंग

बिजनौर, अमृत विचार। बढ़ापुर थाना क्षेत्र में आंगन में सो रहे 14 वर्षीय किशोर को गुलदार ने गन्ने के खेत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस का आला अधिकारियों, उप जिलाधिकारी व वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

थाना क्षेत्र के ग्राम हसन अलीपुर उर्फ खत्री वाला में पदम सिंह का घर गांव के बीच में है। उसका 14 वर्षीय किशोर जिगर रात को घर के आंगन में सो रहा था। देर रात घर में घुसा गुलदार किशोर का उठाकर जंगल में ले गया। उसने गन्ने के खेत में किशोर को मौत के घाट उतार दिया। सुबह आंगन में किशोर को न पाकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आसपास तलाश किया।

 तब घर के पीछे गन्ने के खेत में जिगर के शरीर के अंग पड़े मिले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया। किशोर की मौत की सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों, उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार, कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, थाना अध्यक्ष बढ़ापुर सुमित राठी, थाना अध्यक्ष नगीना रविंद्र वशिष्ठ व नजीबाबाद कोतवाली देहात अन्य थानों के पुलिस मौके पर पहुंच गए। 

मौके पर पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर व साहुवाला वन रेंज के रेंजर आदि को दी थी। मगर वन विभाग ने सामाजिक वानिकी का क्षेत्र बात कर पल्ला झाड़ लिया था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'महिलाओं की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए ढिलाई, हिम्मत से हक के लिए बढ़े बेटियां'

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे