मुरादाबाद : 'महिलाओं की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए ढिलाई, हिम्मत से हक के लिए बढ़े बेटियां'

मुरादाबाद : 'महिलाओं की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए ढिलाई, हिम्मत से हक के लिए बढ़े बेटियां'

कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत हक की बात कार्यक्रम में जानकारी देते जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह

मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी क्षमता साबित कर रही हैं। उनके शिक्षा और सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। 

जिलाधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत हक की बात कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार के लिए बने कानून व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा व उसके हक की रक्षा उनकी व सरकार की प्राथमिकता है। इसमें सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरुण कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सरकारी विश्वविद्यालय बनने से विद्यार्थियों की दूर होगी परेशानी