रुद्रपुर: डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की सुरक्षा पर सस्पेंस बरकरार...प्राचार्य के खत को कोतवाल ने ठुकराया

रुद्रपुर: डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की सुरक्षा पर सस्पेंस बरकरार...प्राचार्य के खत को कोतवाल ने ठुकराया

रुद्रपुर, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात नवंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कारण प्राचार्य के सुरक्षा संबंधी खत को कोतवाल ने ठुकरा दिया है। इसके बाद प्राचार्य ने एसएसपी को खत लिखकर चुनाव में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। छात्रसंघ चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं होने का मुख्य कारण राष्ट्रपति मुर्मू का पंतनगर दौरा माना जा रहा है।

बताते चलें कि सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही डिग्री कॉलेज प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने जब कोतवाल विक्रम राठौर को चुनाव को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए खत लिखा तो खत पढ़कर कोतवाल ने फौरन सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराने का जवाब भेज दिया।

कोतवाल ने प्राचार्य को सलाह दी कि सात नवंबर मतदान तिथि को बदलने के बाद ही अगली तिथि को सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती है। साथ ही कोतवाल ने कारण बताते हुए बताया कि सात नवंबर को पंतनगर दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने की संभावना है। जिसके बाद भारी पुलिस बल मुहैया कराना संभव नहीं।

कोतवाल के जवाब के बाद पिछले कुछ दिनों से कुमाऊं विवि के कुलपति और डिग्री कॉलेज के प्राचार्य लगातार छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने पर जोर दे रहे हैं। मगर कोतवाल के जवाब के बाद प्राचार्य ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को खत लिखकर आखिरी बार सुरक्षा मुहैया कराने का प्रयास किया है। एसएसपी क्या जवाब भेजते हैं इसका कॉलेज प्रशासन को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि एसएसपी का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो शायद कुमाऊं विवि को मतदान व मतगणना तिथि को बदलना पड़ सकता है।

सात नवंबर को छात्रसंघ चुनाव और राष्ट्रपति के दीक्षांत समारोह में भारी पुलिस बल तैनात करने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद एसबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भेजे गए खत पर जल्द विचार विमर्श कर सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश जारी है। ताकि छात्रसंघ चुनाव के साथ ही राष्ट्रपति का दौरा भी शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके।

-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

ताजा समाचार