हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव - निर्दलीय संजय जोशी को एनएसयूआई का खुला समर्थन

हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव - निर्दलीय संजय जोशी को एनएसयूआई का खुला समर्थन

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने समर्थन दिया है। पहले भी एनएसयूआई संजय को पर्दे के पीछे से समर्थन दे रही थी लेकिन अब खुलकर समर्थन दे दिया है। 

स्वराज आश्रम में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य निर्माण में छात्र नेताओं और छात्रसंघों की भी भूमिका रही है। कांग्रेस ने हमेशा छात्रसंघों को मजबूत करने का काम किया है। कहा कि एनएसयूआई छात्रसंघ अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी ने एनएसयूआई में ईमानदारी से काम किया था। इसलिए एनएसयूआई संजय जोशी को अपना समर्थन दे रही है। 

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि इस बार एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी के अलावा एनएसयूआई के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी (UR) सुजल सचिन जीत दर्ज करेंगे।

इस दौरान संजय जोशी, सुजल सचिन, हेमंत बगडवाल, मलय बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, गिरीश पांडे, पार्षद राधा आर्य, प्रीति आर्य, जगमोहन बगडवाल, गोविंद बगडवाल, सौरभ भट्ट, हेमंत साहू, हेम पांडे, मोहन बिष्ट, इंदरलाल आर्य, मोकिन सैफी, हेमन्त पाठक, कमल मेहता,पारितोष, कैलाश साह, राजू रावत, सुरेंद्र नगरकोटी, विशाल भोजक, गुड्डू सम्मल, शैलेंद्र दानु, त्रिलोक कठायत, सूरज बिष्ट, नाजिम अंसारी, लाल सिंह पवार आदि रहे।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश