हल्द्वानी: पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज के गेट पर दो गुट भिड़े

हल्द्वानी, अमृत विचार। चुनाव प्रचार के साथ ही एमबीपीजी कॉलेज में अराजकता भी शुरू हो गई है। बुधवार को गेट पर दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर लात घूसे चले। बात ये भी उठी कि एक छात्र की सोने की चेन गायब हो गई है। पुलिस ने किसी तरह से उपद्रव कर रहे छात्रों को वहां से खदेड़ दिया।
एमबीपीजी कॉलेज में दोपहर के समय चुनाव प्रचार चल रहा था। दो गुट किसी बात पर आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिस वाले मामला शांत कराने के लिए पहुंचे। दोनों ही पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। कॉलेज गेट पर काफी देर तक बवाल होता रहा। किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया।
पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी अंकित तोलिया ने बताया कि वह अपने साथी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नेगी और अन्य साथियों के साथ एबीवीपी के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे गुट ने उनके ऊपर हमला कर दिया। कहना है कि हमले में उनके समेत अन्य छात्र घायल हुए हैं।
जिनको अस्पताल में उपचार कराना पड़ा है। इधर कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि देवेंद्र नेगी और उनके अन्य साथियों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इधर मारपीट के दौरान हुई भगदड़ में एक छात्र के गले में पड़ी सोने की चेन गायब हो गई। काफी देर तक सोने की चेन को ढूंढा गया। यहां तक की प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी में भी जांच की गई।