अयोध्या: यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ माह, SSP ने जनता को दिया यह संदेश

अयोध्या: यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ माह, SSP ने जनता को दिया यह संदेश

अयोध्या। एक माह तक चलने वाला यातायात माह बुधवार को यातायात नियमों के पालन की शपथ के साथ शुरू हुआ। सभी ने नियमों के पालन की शपथ ली और एसएसपी राजकरन नय्यर ने फीता काटकर माह का आगाज किया। अयोध्या के नयाघाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर जान और धन हानि को काम किया जा सकता है।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों- कर्मचारियों तथा समाज के लोगों और चालकों को यातयात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने  निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने, वाहन को निर्धारित लेन में ही चलाने, ओवरटेक से बचने, नो एंट्री का ख़ास ख्याल रखने, सीट बेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग, जरूरी होने पर ही हॉर्न बजाने, वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखने, ओवरस्पीड एवं रश ड्राइविंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने की अपील की।

साथ ही सड़क दुर्घटना होने पर घायल की मदद और पुलिस को सूचना और सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाने की अपील की।  इस अवसर पर एसपी यातायात राजेंद्र गौतम, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ यातायात प्रमोद यादव, निरीक्षक यातायात समेत अन्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 31 दिसंबर को महिला हाफ मैराथन का होगा आयोजन, केंद्रीय मंत्री Kaushal Kishore ने दी जानकारी

 

ताजा समाचार

Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार