मुरादाबाद : ई-रिक्शा में जोन, रूट नंबर अंकन को लेकर उमड़ी भीड़, सिविल लाइन चौराहे के आसपास वाहनों की लगी लंबी लाइन

मुरादाबाद : ई-रिक्शा में जोन, रूट नंबर अंकन को लेकर उमड़ी भीड़, सिविल लाइन चौराहे के आसपास वाहनों की लगी लंबी लाइन

ई रिक्शा में जोन वार रूट नंबर अंकित करते पुलिसकर्मी, रूट नंबर डालने के लिए वाहनों की लगी लंबी लाइन

मुरादाबाद। महानगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने की रिक्शा के रूट निर्धारित कर दिए हैं। व्यवस्थित यातायात की दृष्टि से महानगर में कुल 8 जोन बनाए गए हैं। रूट निर्धारण के बाद अब पुलिस की रिक्शा को जोन वार संचालित करने पर जोर दे रही है। इसी क्रम में सोमवार को भी ई रिक्शा में जोन संख्या और संबंधित ई रिक्शा की पहचान के लिए जोन वार निर्धारित रंग की पट्टी का अंकन किया जा रहा है।

ई रिक्शा चालक रामकरन, पिंटू, हरीकरन का कहना है कि रूस निर्धारण की व्यवस्था से उनकी रोजी-रोटी पर व्यापक असर पड़ेगा। अभी तक वह यदि किसी मार्ग पर सवारी उन्हें नहीं मिली तो वह अन्य किसी अन्य भी मार्ग पर जाकर सवारी बैठा लेते थे और दिन भर में 400 से लेकर ₹600 तक कमा लेते थे। लेकिन अब व्यवस्था बनने के बाद वह संबंधित मार्ग पर ही ई रिक्शा को चला पाएंगे। यदि सवारी न मिली उन्हें तो परिवार का लालन पोषण करना भी कठिन होगा।

वहीं ई रिक्शा में नंबर का अंकन कर रहे कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह का कहना है कि महानगर में यातायात व्यवस्था के निर्धारण के लिए जोन सही हो जाने से जाम की झाम से छुटकारा मिलेगा। यही नहीं निर्धारित रूट पर ई रिक्शा चलेंगे तो जनता को भी उसका लाभ मिलेगा। इस बीच में यदि कोई ई रिक्शा रूट से हटकर अनियमित तरीके से किसी अन्य मार्ग पर चला पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई भी करेगी। यातायात निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि महानगर में लगभग 12000 ई रिक्शा है। इनमें अब तक करीब 800 ई रिक्शा में जॉन संख्या और रूट का अंकन किया गया है। ई-रिक्शा पर रूट नंबर अंकन करने का काम अगले दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। 

दुरुस्त यातायात से क्राइम भी थमेगा
यातायात निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि ई रिक्शा के जोन और रूट निर्धारण से अपराध को भी रोका जा सकेगा। यदि किसी की रिक्शा पर बैठे यात्रियों के बीच कोई बातचीत होती है या फिर ई रिक्शा चालक ही कोई अपराध करता है तो वह पहचान में आ सकेगा और पुलिस न्याय उचित कार्रवाई भी कर सकेगी। जनता को एक फायदा यह भी होगा यदि किसी ई रिक्शा पर उसका सामान या मोबाइल आज कुछ छूट जाता है अथवा खो जाता है तो वह संबंधित ई रिक्शा नंबर के अनुसार क्षेत्रीय थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकेगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसएसपी कार्यालय के सामने होटल वाले ने राहगीर को धुना, देखें VIDEO