मुरादाबाद : एसएसपी कार्यालय के सामने होटल वाले ने राहगीर को धुना, देखें VIDEO
मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कार्यालय के सामने ही होटल वाले ने बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक राहगीर को जमकर पीटा। इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सोमवार दोपहर 12:00 बजे की ही है। मौके पर मौजूद लोगों ने हो रही मारपीट में बीच बचाव भी किया। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया।
मुरादाबाद : एसएससी कार्यालय के सामने होटल वाले ने राहगीर को धुना #MORADABAD #AmritVicharNews @moradabadpolice pic.twitter.com/nZd11yLtHL
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 30, 2023
दरअसल, कलेक्ट्रेट के गेट पर ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय है। यहां कार्यालय के सामने मार्ग किनारे काफी संख्या में ठेला-खोमचा लगते हैं। यहीं पर कई वकील भी अपने तखत डालकर बैठते हैं। भजन वाले थले भी लगते हैं वह लोग आसपास ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सियां और मेज भी डाल रखे हैं। इसलिए यहां पर भीड़भाड़ का माहौल रहता है।
यहीं पर बीच में ही लोग बेतरतीब ढंग से अपने वहां खड़े करते हैं। इसलिए कर या बाइक खड़ा करने को लेकर यहां अक्सर विवाद होता रहता है। इस मामले में अभी किसी पुलिस अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया है। अधिकारी सोमवार को हुई मारपीट की घटना में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं।
