प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
By Vishal Singh
On
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।" विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है। दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें- रेलकर्मियों को दिवाली का तोहफा, रेलवे बोर्ड ने की महंगाई भत्ता में चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा