रुद्रपुर: लॉजिस्टिक फर्म के खाते से निकाल डाले एक लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। लॉजिस्टिक फर्म से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। जिस का फर्म स्वामी को भनक तक नहीं लगी और शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एलायंस कॉलोनी मीनाक्षी ने बताया कि उस की फर्म मीनाक्षी लॉजिस्टिक के नाम से है। जिसका खाता एचडीएफसी बैंक रुद्रपुर की शाखा में है। बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शातिराना अंदाज से फर्म के खाते से 50-50 हजार रुपये की रकम 15 जून से 17 जून तक धोखाधड़ी कर निकाल ली। जिसकी उसे कोई भनक तक नहीं लगी। जब खाते को चेक किया,तो पता चला कि दो बार में एक लाख रुपये की रकम निकाली गई है। फर्म स्वामिनी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।