Lucknow Green Corridor : हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक फर्राटा भरेंगे वाहन, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा 

Lucknow Green Corridor : हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक फर्राटा भरेंगे वाहन, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा 

अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के ग्रीन काॅरिडोर फेज-2 ने रफ्तार पकड़ ली है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर हनुमान सेतु से समतामूलक चौराहे तक वाहन सीधे फर्राटा भर सकेंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के साथ ग्रीन काॅरिडोर और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके प्रगति जानी और जल्द मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पहले ग्रीन काॅरिडोर का निरीक्षण करके पक्कापुल से डालीगंज तक 1.8 किमी लंबे आरओबी कम फ्लाई ओवर का कार्य देखा गया। अफसरों ने अवगत कराया कि लगभग निर्माण पूरा हो गया है। वहीं, 210 मीटर लंबे हनुमान सेतु 2-लेन ब्रिज का कार्य जून 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। इसी तरह निशातगंज ब्रिज पर 240 मीटर लंबे चार लेन का निर्माण जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। 

जिलाधिकारी ने हनुमान सेतु से निशातगंज तक बंधा चौड़ीकरण को लेकर निर्देशित किया कि स्थल पर अस्थाई निर्माण को हटाते हुए समय पर कार्य पूर्ण कराया जाए। इसके बाद कुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबाई में निर्मित किये जा रहे चार लेन ब्रिज का काम देखा। अफसरों ने बताया कि 80 फीसद काम पूरा हो गया है, शेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। कुकरैल ब्रिज के मर्जिंग प्वाइंट पर रोटरी का भी निर्माण कराया जाएगा। इससे ट्रैफिक का आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा।

नींबू पार्क से चरक चौराहे तक होगा चौड़ीकरण 

जिलाधिकारी ने हेरिटेज जोन में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से नींबू पार्क रोड से चरक चौराहे तक मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग के बायें तरफ हुसैनाबाद ट्रस्ट की रिक्त भूमि है। निर्देश दिए कि रिक्त भूमि को लेते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाए। इसके लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द अनापत्ति प्राप्त की जाए।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल के दिसंबर तक पूर्ण करें कार्य

बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जे में 65 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किए जा रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने अवगत कराया कि कैफेटेरिया, पांच ट्वायलेट ब्लाॅक, छह गेट, तीन हेलीपैड समेत अन्य कार्य पूर्ण हो गए हैं। म्यूजियम ब्लाॅक में क्लैडिंग का कार्य लगभग 80 फीसद पूर्ण कराया जा चुका है व म्यूजियम क्यूरेशन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जिलाधिकारी ने सभी कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े : Dollar Vs Rupee :अमेरिकी डॉलर के मुकालबे मजबूत हुआ रुपया, पांच पैसे बढ़कर 85.25 पंहुचा

ताजा समाचार

मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें
CWC की बैठक के बाद बोली कांग्रेस, पाकिस्तान ने रची पहलगाम हमले की साजिश, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन
पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल
कानपुर में उधारी मांगने पर दी जिंदा जलाने की धमकी: बोला- ज्यादा शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा
जौनपुर: थाने में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
Kanpur: रिवाह बाए तनिष्क की शानदार वेडिंग ज्वेलरी, मेकिंग चार्जेस पर खरीदारों को मिल रही विशेष छूट