कानपुर में एटीएम में लोहे की पत्ती लगाकर उड़ाए रुपये: घटना CCTV कैमरे में कैद

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से शातिर ने लोहे की पत्ती लगाकर रुपये पार कर दिए। खाताधारकों ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की। जिसके बाद एटीएम के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जहां एक शातिर एटीएम के नीचे का हिस्सा खोलकर रुपये निकालता कैद हुआ। बैंक मैनेजर ने गोविंदनगर थाने में शिकायत की है।
दादानगर फैक्ट्री एरिया में एक फैक्ट्री के परिसर में यूनियन बैंक की शाखा है। वहीं पर एटीएम लगा हुआ है। मैनेजर सौरभ द्विवेदी के अनुसार तीन खाताधारकों ने रुपये कटने की शिकायत की, बताया गया कि वह एटीएम में रुपये निकालने गए हालांकि रुपये निकले लेकिन खाते से रकम कम हो गई।
इस पर तीन अप्रैल को एटीएम के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में 29 मार्च को 11 बजकर 20 मिनट पर एक खाता धारक एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा, हालांकि रुपये न निकलने पर वह चला गया। 20 मिनट बाद दूसरा युवक आया और एटीएम के नीचे का दरवाजा खोलकर रुपये निकालता कैद हुआ। इस पर और फुटेज चेक की गईं तो 25 व 23 मार्च को शातिर इसी तरह रुपये निकालता कैद हुआ।
मैनेजर ने पुलिस को बताया कि शातिर ने किसी तरह एटीएम में जिस जगह से रुपये भरे जाते हैं, उस दरवाजे की चाभी बनवा ली, फिर रुपये निकासी द्वार पर अंदर से लोहे की पत्ती लगा दी। जब भी कोई रुपये निकालने आता, तो रुपये बाहर न आकर अंदर गिर जाते। मैनेजर के अनुसार शातिर ने 50 हार रुपये इस तरह निकाले हैं। गोविंदनगर कार्यवाहक इंस्पेक्टर अभय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।